आगरा, अक्टूबर 14 -- जिले में तमाम बच्चें ई-रिक्शा, ऑटो के अलावा अन्य वाहनों से विद्यालय पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं है। अब परिवहन विभाग कार्य योजना बनाकर स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजेगा। विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों को बुलाकर उन्हें जागरूक करेगा। अभिभावकों को बताया जाएगा कि स्कूली वाहन से ही अपने बच्चों को विद्यालय भेजे। जिले में देखने को मिल रहा है कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूली वाहनों से विद्यालय नहीं भेज रहे हैं। कम लालच के चक्कर में वह ई-रिक्शा, ऑटो सहित अन्य वाहनों से अपने नौनिहालों को विद्यालय भेज रहे हैं। इसको लेकर उप संभागीय परिवहन विभाग ने चिंता व्यक्त की है। एआरटीओ आरपी मिश्र ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन को नोटिस दिए जाएंगे। ...