हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने देर रात व्यावसायिक वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान शनिवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जबकि पांच वाहनों को जब्त (सीज) किया गया। एआरटीओ नेहा झा ने बताया कि जिन वाहनों को सीज किया गया है, उनमें एक बस, एक डंपर और अन्य मालवाहक वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीज की गई बस स्लीपर और सीटिंग दोनों श्रेणी की थी, लेकिन बस संचालक द्वारा अवैध रूप से सीटिंग सीटों को हटाकर उसे पूर्ण स्लीपर बस में परिवर्तित कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...