उरई, जनवरी 1 -- उरई, संवाददाता। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं के सहयोग से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु चौराहे-चौराहे जाकर वाहन चालकों व आमजनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया, जिसमें समस्त वाहन चालकों को अपने वाहन के समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करने, अपना वैध ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर चलने, अपनी लेन में चलने, नशा करके वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार...