कानपुर, मई 15 -- कानपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया ने मंत्री को बताया कि फर्रुखाबाद के बस स्टैंड पर लगने वाली महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्य रोक दिया गया। इसी के कानपुर दक्षिण में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने की मांग की। परिवहन मंत्री ने फर्रुखाबाद बस स्टैंड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और जल्द ही प्रतिमा के अनावरण का आश्वासन दिया। वहीं महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने बैठक कर सभी पदाधिकारियों को धरातल पर कार्य करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...