बलिया, जून 1 -- बलिया, संवाददाता। जिले में रविवार को पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले में जन समस्याओं को सुना और उसका त्वरित निस्तारण कराया। डाक-बंगले पर नगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों लोग जन समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। इसमें सड़क, नाली आदि के साथ ही जमीन आदि से संबंधित अधिक मामले थे। ब्यासी दियर से सड़क की समस्या को काफी संख्या में लोग पहुंचे थे जिसका मंत्री दयाशंकर सिंह ने तत्काल समाधान कराया। यहां लोग बरसात से पूर्व ही सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे जिस पर मंत्री ने फिलहाल मार्ग पर ईंट के टुकड़े व राबिस आदि डालकर उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिया। मंत्री ने विधानसभा में सभी खराब या पूरी तरह जर्जर सड़कों की सूची बनाने के निर्देश दिया। कहा कि चुनाव के पूर्व सभी को प्राथमिकता के आधार पर बन...