बलिया, नवम्बर 10 -- बलिया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को शहर के खोड़ीपाकड़ स्थित एक लान में उप्र कौशल विकास मिशन योजना के तहत जेडीए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की दूरगामी सोच की वजह से आज कौशल विकास मिशन योजना युवाओं को हर क्षेत्र में निपुण बनाने का काम किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में कौशल विकास योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे जुड़कर देश की युवा पीढ़ी भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। आज यही युवा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कहा कि यहां से प्रशिक्षित युवा अपने पैरों पर खड़ा होंगे तभी असल विकास होगा। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चा ...