सिद्धार्थ, जून 8 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को कस्बे में बन रहे बस स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां भाजपा नेता मधुसूदन अग्रहरि समेत अन्य लोगों ने कैंटीन व शौचालय न बनाने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। परिवहन मंत्री ने निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता परखी। इसके बाद दूरभाष पर आरएम से वार्ता की। परिवहन मंत्री ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही नगरवासियों की मांग पर कैंटीन व शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, आनंद सिंह, राजेश द्विवेदी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, उदय पाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...