हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को हाजीपुर परिवहन कार्यालय (डीटीओ) के सामने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी वर्षा सिंह व डीटीओ से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर साफ सफाई, सीसीटीवी, बाउंड्री बॉल आदि कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लगभग 75 लाख की लागत से बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर चार पहिया वाहनों के साथ दोपहिया वाहनों का टेस्ट आदि के सिस्टम को विस्तार से समझा और प्रसन्नता व्यक्त की। मंत्री श्रवण कुमार ने डीटीओ को जनता के हित में अधिकाधिक पारदर्शिता से प्रयोग करने को कहा। इस मौके पर डीएम वर्षा सिंह, डीडीसी कुन्दन कुमार, डीटीओ धीरेन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। दरअसल, राज्य परिवहन मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को सुबह 10 बजे डीटीओ कार्या...