प्रयागराज, अगस्त 25 -- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को सिविल लाइंस बस अड्डे पर ओमेक्स के साइट ऑफिस कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कंपनी की ओर से सिविल लाइंस बस अड्डे के भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त 13 मंजिला बनाया जाएगा। इस बीच रोडवेज की ओर से परेड में अस्थायी बस अड्डा बनाने की तैयारी है। सेना से एनओसी मिलते ही अगले दो साल तक वहीं से बसों का संचालन होगा। पीपीपी मॉडल के तहत ओमक्स बीटूगेदर सिविल लाइंस बस अड्डे को विकसित कर रही है। सोमवार को ओमेक्स कंपनी की ओर से साइट ऑफिस का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। उद्घाटन के लिए पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक, समयबद्व परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर ओमेक्स लिमिटेड के अध्यक्ष व बिजनेस हेड सुनील ...