बलिया, अगस्त 19 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। चिलकहर ब्लॉक के पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष महातम सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। पूर्व सैनिकों ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग किया। पूर्व सैनिकों ने चेताया कि मंत्री के माफी नहीं मांगे जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व सैनिकों का कहना है कि विधायक उमाशंकर सिंह के पिता घुरहू सिंह ने मां भारती की रक्षा करने के साथ 1965 व 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री के द्वारा तेल बेचने वाला बताना अनुचित और अस्वीकार है। मंत्री के इन शब्दों के प्रयोग से जिले के समस्त पूर्व सैनिकों में नाराजगी है। कहा कि मंगलवार को जिले के समस्त पूर्व सैनिकों क...