सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- मण्डलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोहरे से सुरक्षा से लेकर परमिट हस्तांतरण पर अहम फैसले लिए गए। बैठक में कोहरे के कारण वाहनों के संचालन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया। इन दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि सभी वाहन परमिट धारक को कोहरे के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, परमिट हस्तान्तरण, निरस्तीकरण और स्वीकृति से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गए। मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों को जल्द लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन संचालन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाने पर भी चर्चा की गई। ...