वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल में सिपाहियों की कमी दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों को सम्बद्ध किया जाएगा। वाराणसी मंडल के वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर में 15 पूर्व सैनिकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग से इसकी मंजूरी मिल गई है। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने इस सम्बंध में सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालयों को पत्र भेजा है। दरअसल, परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष सिपाहियों की कमी है। मानक के हिसाब से एक प्रवर्तन दल में चार सिपाही होने चाहिए, लेकिन सिर्फ वाराणसी में ही छह प्रवर्तन दलों पर छह सिपाही हैं। हालांकि जिले में एआरटीओ (प्रवर्तन) और यात्री कर अधिकारियों की कमी से वर्तमान में सिर्फ दो प्रवर्तन दल ही वाहनों की जांच कर रहे हैं। अन्य जनपदों...