लोहरदगा, जनवरी 3 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।केंद्र सरकार ने बढ़ते दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर परिवहन नियम में संशोधन किया है। इसपर सेन्हा प्रखण्ड में भारी वाहन चालक संघ ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने कहा कि जिसके तहत किसी चालक से सड़क दुर्घटना होता है और किसी प्रकार की आर्थिक क्षति सहित जानमाल की नुकसान हो तो ऐसे स्थिति में उस चालक से आर्थिक नुकसान और मृत परिजनों को सहयोग के रूप में जुर्माना चालक से वसूली जाएगी। जिसको लेकर भारी वाहन चालक संघ द्वारा पारित कानून की निंदा करते हुए संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार को समय देते हुए तीन जनवरी तक हड़ताल पर सभी चालक चले गए हैं। हड़ताल सफल बनाने को लेकर सेन्हा जंगल के समीप चालक संघ भारी वाहन परिचालन ठप करने के लिए सड़क पर उतरे। थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने यूनियन के लोगों से बात की। यूनियन ने कहा...