हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन निगम की बदहाल आर्थिक स्थिति और शासन की उपेक्षा के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सोमवार को बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा करते हुए परिवहन सचिव और एमडी को ज्ञापन भेजा। इस आंदोलन को कुमाऊं संभाग के पदाधिकारियों ने पूर्ण समर्थन दिया है। संगठन के महामंत्री दिनेश पंत ने सोमवार को शासन को भेजे पत्र में कहा कि यदि सरकार ने निगम की समस्याओं पर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू किया जाएगा। हल्द्वानी रोडवेज डिपो में तैनात परिषद के प्रतिनिधि आन सिंह जीना ने कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कार्य बहिष्कार की पूरी ज़िम्मेदारी शासन की होगी...