हरदोई, अगस्त 29 -- हरदोई, संवाददाता। रोडवेज बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन निगम की ओर से अब डिजिटल एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) सुविधा शुरू की गई है। बुधवार से हरदोई डिपो में मैनुअल एमएसटी सेवा बंद करते हुए यात्रियों को डिजिटल एमएसटी उपलब्ध करवाई जा रही है। पहले ही दिन दो सौ से अधिक यात्रियों ने डिजिटल एमएसटी बनवाई है। निगम के जिम्मेदारों ने बताया अभी तक यात्रियों को एमएसटी बनवाने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था और कागजी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता था। अब यात्री मोबाइल एप के जरिए आसानी से ऑनलाइन एमएसटी बनवा रहे हैं। रोडवेज प्रशासन के अनुसार, डिजिटल एमएसटी से समय की बचत होगी और यात्रियों को पारदर्शी सेवा मिलेगी। निगम के दिशा निर्देशों के अंतर्गत विभिन्न रूटों पर अधिकतम 90 किलोमीटर दूरी तक की एमएसटी यात्रियों के लिए उपलब्ध ...