लखनऊ, जून 4 -- दो डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बस में बदला गया झांसी-ललितपुर मार्ग पर ट्रॉयल किया जाएगा निगम रिट्रोफिटमेंट तकनीक पर बदला जा रहा डीजल बसों को लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन निगम बसों की खरीद पर होने वाले अतिरिक्त व्यय से बचने के लिए नई पहल कर रहा है। इस कड़ी में निगम ने अपनी पुरानी डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलना शुरू कर दिया है। इस रिट्रोफिटमेंट तकनीक के तहत दो डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बस में बदल दिया गया है। इनका ट्रॉयल झांसी-ललितपुर मार्ग पर जल्दी ही किया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक पुरानी डीजल बसों को निगम के मानक के अनुसार 10 साल अथवा 11 लाख किमी की दूरी तय करने पर बेड़े से हटाया जाना जरूरी होता है। बड़ी संख्या में निगम की बसों की हर साल नीलामी की जाती है। डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बस में बदलने पर नई बसों...