उन्नाव, जून 7 -- सोनिक। परिवहन निगम ने 9 महिला परिचालकों को भर्ती किया है। जिनकी सूची विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। चयनित परिचालकों को सात दिन प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद यह परिचालक बसों में जल्द ही टिकट कटती नजर आएंगी। परिवहन विभाग की ओर से चयनित परिचालकों में अनामिका विश्वकर्मा, आशी गौतम, आरती शर्मा, मनीषा कुमारी, पूजा चौधरी, रेनू देवी, साधना सिंह, सजल श्रीवास्तव, सुभा बाजपेई हैं। एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि ज्वाइनिंग से पूर्व सभी को सात दिन प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी को ज्वाइंनिंग से पहले सभी परिचालकों शपथ पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है। जिसकी जांच पड़ताल के बाद उन्हें बस परिचालन के ईटीएम संचालन टिकटिंग और टेबिल प्रबंधन जैसे पहलुओ...