सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी, एआरएम राकेश कुमार व टीआई फरीद अहमद ने संयुक्त रूप से सोमवार को शहर के बस स्टेशन पर परिवहन निगम की 38 बसों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया। इसके साथ ही चालकों को निर्धारित गति व यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी है। गौरतबल बात है कि ठंड की शुरूआत होते ही दुर्घटनाओं में भी इजाफा होता देखा जाता है। जिसके पीछे की मुख्य वजह कोहरे व धुंध को माना जा रहा है। ऐसे में सड़क दुर्घटनओं में रोकथाम व सावधानी के लिए एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर के बस स्टेशन पर 38 रोडवेज की बसों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। साथ ही बसों की हेडलाइट, बैकलाइट, इंडीकेटर व वाइपर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज के बस चा...