बागपत, जुलाई 7 -- परिवहन निगम की बसों में बच्चों के साथ सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब हॉफ टिकट पर सफर के दौरान रोडवेज की बसों में बच्चों को भी सीट मिलेगी। आधा किराया लेकर बच्चों को सीट न देने पर परिचालकों की जवाबदेही तय की गई है। शिकायत सही पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। परिवार के साथ जब लोग परिवहन निगम की बसों में सफर करते हैं तो परिचालक उनके साथ मौजूद 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों का हॉफ टिकट बनाकर आधा किराया वसूलते हैं। किराया लेने के बाद भी अमूमन बच्चों को सीट नहीं देते हैं। सफर के दौरान बच्चों को सीट न देने की आए दिन मिल रहीं शिकायतों को परिवहन मुख्यालय के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। परिवहन विभाग के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) डीसी पांडेय ने इस संबंध में सभी आरएम और एआरएम को पत्र जारी कर सख्त निर्देश ...