रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- रुद्रपुर। रोडवेज परिसर के करीब खाली जगह में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को फिर से पुलिस प्रशासन की टीम व रोडवेज के अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यहां अवैध रूप से बनाई गई दो मंजिला मकान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया जाएगा। बताया कि परिवहन निगम की कार्यशाला परिसर से लगी आवासीय जमीन पर कई दशकों से अतिक्रमण कर मकान बना लिए गए थे। इनमें अधिकांश अवैध मकान रोडवेज के ही कर्मियों ने बनाए थे। अवैध अतिक्रमण का विवाद हाईकोर्ट में चला। उच्च न्यायालय से रोजवेज के पक्ष में फैसला आया है, उसी के तहत अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...