हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोडिंग और अन्य अनियमितताओं की शिकायतों पर परिवहन विभाग के सचल दस्ते ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान टीम ने दो निजी बसों को सीज कर दिया, जबकि 27 बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। पीटीएस भारत भूषण ने बताया कि पिछले कुछ समय से मार्ग पर ओवरलोड व अन्य नियम उल्लंघन की शिकायतें लगातार मिली थीं। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जिन बसों को रोका, उनमें एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त न करना, वाहन में अनधिकृत मॉडिफिकेशन, क्षमता से अधिक सवारियां बैठाना, आपातकालीन द्वार का सही तरीके से कार्य न करना, तथा राज्य कर जमा न करने जैसे गंभीर आरोप पाए गए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...