हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। रोडवेज बस स्टेशन पर कर्मचारियों ने बुधवार को संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश संविधान से चलता है। सभी को कानून और संविधान का पालन करना चाहिए। संविधान के जनक बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान में प्रत्येक वर्ग, धर्म, जाति को अधिकार दिए। संविधान से ही लोकतंत्र चलता है। संविधान देशवासियों के मौलिक अधिकारों को दर्शाता है। इस अवसर पर कार्यालय सहायक कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, बस स्टैंड इंचार्ज विनोद कुमार, लिपिक सुकरू लाल, सत्यपाल सिंह, तेजपाल सिंह, मांगेराम, सुरेश कुमार, पवन गोयल, शोभा तोमर, नवनीत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...