मथुरा, दिसम्बर 19 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। यदि चालक परिचालाकों ने हाईवे व एक्सप्रेस वे पर रोडवेज की बसें खड़ी की तो उन पर शिकंजा कसने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। टीमों में शामिल रोडवेज के अधिकारी चालक परिचालकों पर जुर्माना लगाएंगे। वहीं आरटीओ और एआरटीओ की टीमें बसों को सीज करेंगी। इस आदेश के बाद रोडवेज के चालक परिचालकों में हड़कंप मच गया है। रोडवेज और परिवहन विभाग के अधिकारियों को शिकायतें मिल रहीं थी कि हाईवे और एक्सप्रेस वे पर रोडवेज व प्राइवेट बसें अचानक खड़ी हो जाती हैं। हाईवे व एक्सप्रेस वे पर इस तरह बसें या अन्य वाहनों के खड़े रहने से हादसे का अंदेशा रहता है। इन शिकायतों को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी...