सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर पुलिस ने जिले में धान खरीद घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के सह विवेचक की तहरीर पर परिवहन ठेकेदार रहीं प्रियंका त्रिपाठी के पति राकेश दत्त त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राकेश पर आरोप है कि उसने एक साजिश एवं सुनियोजित तरीके से एसआईटी के सहविवेचक को फसाने व एसआईटी के ऊपर दबाव बनाने के लिए सोची-समझी रणनीति के तहत 10 जुलाई को सह विवेचक के पेटीएम पर 20 हजार रुपये भेजा है। जिसे विवेचक ने उसी खाते में लौटा दिया है। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम के सदस्य व सह विवेचक इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि धारा 409, 120बी, 420, 467, 468,...