भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। जिला परिवहन कार्यालय में इन दिनों सर्वर की आंख मिचौली से कर्मी से लेकर आम लोग जो काम करवाने आते हैं परेशान है। सोमवार की दोपहर 2 बजे से ही सर्वर डाडन चल रहा है। सर्वर डाउन बुधवार को भी रहा। इस वजह से सभी काम काज ठप चल रहा है। पिछले दिनों हुए डाटा ऑपरेटर की हड़ताल के हजारों की संख्या में फाइल पेंडिंग है। उपर से सर्वर डाडन रहने के कारण भी काम काज बाधित हो रहा है। सर्वर के डाउन रहने के कारण एक भी काम नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को भी दिन भर यही हाल रहा। आईटी मैनेजर सुबोध कुमार ने बताया कि राउटर के बार - बार खराब होने के कारण सर्वर डाउन हो रहा है। मंगलवार की देर शाम को एक राउटर बदल दिया गया है। सर्वर के डाउन रहने के कारण प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में काम के लिए आए लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। इस तरह की सम...