भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिला परिवहन कार्यालय में अधिग्रहण होने लग गया है। वाहनों के लॉग बुक, ईंधन पंजी दी जाने लगी है। जिन विभागों को वाहन दिया जाना है उनसे संपर्क किया जा रहा है। विभागों से भी अधिकारी वाहनों की मांग डीटीओ कार्यालय भेजने लगे हैं। चुनाव में अधिग्रहण होने वाले वाहनों के मालिकों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर पान-मसाला व गुटखा नहीं खाने के लिए कहा जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में दूसरे प्रदेशों से बड़े अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान आ रहे हैं। राज्य की गरिमा को ध्यान में रखते हुए संयमित व्यवहार के लिए बोला जा रहा है। चालकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा कि अगर अधिकारी फोन पर बात करते ह...