भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। परिवहन कार्यालय पिछले करीब एक माह से कई काम ठप पड़ा है। किसी आवेदक का कोई काम नहीं किया जा रहा है। लोगों के डीएल तक नहीं बन पा रहे हैं। हर माह औसतन 1500 लोग अपने डीएल बनवाने के लिए पहुंचते हैं। करीब दो हजार नए वाहन पंजीकृत कराए जाते हैं। ये सभी काम नहीं हो पा रहे हैं। सर्वर की इस समस्या का कोई अस्थायी हल भी अभी तक नहीं निकला है। मामले पर डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि उन्होंने बताया कि हर माह औसतन 1500 डीएल, दो हजार नए वाहन पंजीकृत होते हैं। ये सभी काम नहीं हो पा रहे हैं। शोरूम से बिना नंबर प्लेट के वाहन निकलने का मामला है तो जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...