शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- जनपद में वाहन के कर व परिवहन कर वसूली में एआरटीओ विभाग द्वारा जनवरी में अच्छा प्रदर्शन किया गया है। जिसके चलते मासिक समीक्षा बैठक में जनपद में जनवरी माह में कर करेत्तर राजस्व वसूली में 10 करोड़ 3 लाख के सापेक्ष 10 करोड़ 8 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई है। जिसमें वसूली 100.56 फीसदी रहा। बरेली मंडल में जनपद राजस्व वसूली में अच्छे पायदान पर बना हुआ है। परिवहवन विभाग की एक रिपोर्ट मुताबिक टैक्स वसूली के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 10741.34 लाख, लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति 7916.73 लाख रहा। वार्षिक लक्ष्य के प्रतिशत की बात करे तो यह 73.70 फीसदी रहा। गत वर्ष जनवरी माह तक कर वसूली प्राप्ति लक्ष्य 7161.20 प्रतिशत रहा था। इसके आकलन की बात करे तो 7 करोड़ 55 लाख प्लस में जनपद चल रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन शांतिभूषण पाण्डेय ने बताया कि इस ...