रिषिकेष, सितम्बर 24 -- ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने 10वें दिन बुधवार को भी एआरटीओ कार्यालय में धरना दिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन कर्मियों की आवाज को अनसुना करना बंद करे। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम कोई विशेषाधिकार नहीं मांग रहे हैं। हम अपने अधिकारों की रक्षा और जनहित में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। जब तक सरकार हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, यह आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि राज्य में पारदर्शी और जवाबदेह परिवहन नीति की स्थापना की जाए, ऋषिकेश में एटीएस केंद्र को पुनः स्थापित किया जाए, निजीकरण के दुष्प्रभावों से परिवहन कर्मियों की सुरक्षा, परिवहन कार्यभारों के अधिकारों की रक्षा की जाए, डीज़ल और टायर जैसी आवश्यक वस्तुओं पर राहत दी जाए, लाइसेंस, परम...