पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। रोडवेज कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए नौगवां चौराहे पर धरना दिया। इसके बाद एआरएम को बुलाकर ईको चालकों से ईको लेकर रोडवेज परिसर में खड़ी कर दी गई। जानकारी होने पर ईको चालक भी एक अधिवक्ता के नेतृत्व में रोडवेज परिसर पर पहुंच गए। उन्होंने अवैध ढंग से ईको लाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी के नेतृत्व में दो थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और ईको को छुड़वाया। परिवहन विभाग की पीटीओ ने मौके पर पहुंचकर पांच ईको गाड़ियों के चालान किए। रोडवेज परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों पर रोक लगाए जाने तथा प्राइवेट सवारियों क...