बरेली, जुलाई 9 -- परिवहन आयुक्त ने मंगलवार को विकास भवन के पीछे ड्राइविंग टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट (डीटीटीआई) और परसाखेड़ा स्थित ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक (एडीटीटी) का निरीक्षण किया। ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। सुधार करने को निर्देश दिये। कहा,अगर कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। मंगलवार की दोपहर को परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह बरेली पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कमल प्रसाद गुप्ता और मंडल के सभी संभागीय एवं सहायक संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें राजस्व वृद्धि और स्कूली वाहन चेकिंग अभियान में सख्ती से कार्रवाई को निर्देश दिये। जिससे नौनिहाल सुरक्षित वाहनों से स्कूल आ जा सकें। इसके बाद डीटीटीआई निरीक्षण को पहुंचे। यहां मौजूद डीएल संबंधी कार्य देख रह...