लखनऊ, फरवरी 18 -- -एलडीए के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप, जमीन के दस्तावेज फाइलों से निकाले -गोमतीनगर में स्थित इस जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ डाली, गोमतीनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा -कई दिन तक पुलिस मामले को छिपाए रही, अब शुरू की जांच लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह (आईएएस) की पत्नी मीनल सिंह के नाम गोमतीनगर के विनीतखंड में स्थित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। उनकी जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ डाली गई। उन्होंने इस संबंध में सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह और एलडीए के कर्मचारियों व अन्य के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने की साजिश व फर्जी दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले को सात दिन तक दबाए रही। अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। एलडीए के कर्मचारियों की साठगांठ रही...