बरेली, जनवरी 12 -- बरेली। कोहरे और ठंड को देखते हुए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने वर्तमान में संचालित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की पालियों के समय में संशोधन किया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से शुरू होने जा रही एलएलबी, बीएएलएलबी व एलएलएम की परीक्षाओं की पाली का समय परिवर्तित किया गया है। अब इनकी परीक्षा परिवर्तित समय पाली पूर्वाह्न 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। विश्वविद्यालय ने केंद्राध्यक्षों व प्राचार्यों से छात्रों को समय परिवर्तन की सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...