हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके चलते बरेली से भुज के बीच संचालित होने वाली आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अलग अलग तिथियों में प्रभावित रहेगा। इस कारण ट्रेन का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक लिए जाने के कारण अजमेर मंडल से गुजरने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें हापुड़ रेलवे स्टेशन प ठहरने वाला आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। अलग-अलग तिथियों में मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि ब्लॉक क...