बेगुसराय, मार्च 6 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने मुंडरेवा,ओरवारा व बस्ती स्टेशन के बीच एनआई कार्य करने का निर्णय लिया है।इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 07 मार्च को खुलने वाली जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा, बढ़नी व गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 08 मार्च को खुलने वाली काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। इसके अलावा कटिहार से 08 मार्च को खुलने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी। एर्नाकुलम से 07 मार्च को खुलने वाली एर्नाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...