बेगुसराय, मार्च 4 -- बरौनी। रेल प्रशासन द्वारा बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच एनआई कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तन किया गया है। जानकारी के मुताबिक कटिहार से 06 मार्च को खुलने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान, थावे, कप्तानगंज व गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा। नई दिल्ली से 05 मार्च को खुलने वाली नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस ट्रेन का भी ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं होगा। इसके अलावा काठगोदाम से 05 मार्च को खुलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...