जमुई, जुलाई 15 -- झाझा । निज संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्त्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर-गम्हरिया-आदित्यपुर सेक्शन पर 15.07.2025 से 02.08.2025, 09.08.2025 से 26.08.2025, 30.08.2025 से 04.10.2025 तक ट्राफिक और पावर ब्लॉक के कारण अन्य चंद ट्रेनें समेत मेनलाइन होकर चलने वाली दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ एक्सप्रेस के परिचालन में भी निम्नानुसार बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी आसनसोल के पीआरओ ने दी है। ट्रेन का मार्ग परिवर्तन: 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 15,22 और 29.07.2025 को होने वाली यात्रा को नियमित मार्ग सीनी-गम्हरिया-टाटानगर-गम्हरिया-कान्ड्रा के बजाय सीनी-कान्ड्रा (टाटानगर को छोड़कर) के रास्ते चलेगी। इसी तरह 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18,25 और 01.08.2025 को होने वाली यात्रा को नियमित मार्ग कान्ड्रा-गम्हरिया-टाटानगर-गम्हरिया-सी...