सीवान, दिसम्बर 3 -- सीवान। जिला के प्रथम जिला पदाधिकारी के राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को परिवर्तन नरेंद्रपुर और टीएफए तेतरिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुकाबले में परिवर्तन नरेंद्रपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेतरिया को 1-0 से पराजित किया। मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर उर्फ सहन्त ने प्राप्त किया। खेल के दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन तालमेल और कौशल का प्रदर्शन किया, लेकिन नरेंद्रपुर ने निर्णायक क्षणों में बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की। पुरस्कार वितरण में परिवर्तन नरेंद्रपुर के गोलकीपर महफूज अंसारी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया गया। जबकि बेस्ट 11 श्रेणी में नरेंद्रपुर के विक्की कुमार और तेतरिया के फैसल को सम्मानित किया गया। पुरस्कार फुटबॉलर कुतुबद्दी...