मुरादाबाद, जून 13 -- परिवर्तन दी चेंज संस्था ने शुक्रवार को परियोजना प्रयास के तहत भोला सिंह की मिलक में स्वास्थ्य की जांच के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाया। कैंप में डॉ़ नेहा, डॉ़ सुनीती, डॉ़ धीरज, डिप्टी मैनेजर उपासना, नर्सिंग स्टॉफ से अमन, मीनाक्षी ने 68 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान शुगर, रक्तचाप, पल्स रेट आदि के साथ महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया व सभी को महिलाओं के लिए स्पेशल निःशुल्क कैम्प जो 17 जून को सिद्ध हॉस्पिटल में होने वाला है उसके प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित मनोज कुमार, प्रिंस चौहान व नेहा शर्मा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...