मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- परिवर्तन दी चेंज संस्था ने इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप के सहयोग से और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्तदान बैंक की ओर से जिगर कॉलोनी स्थित डॉ. एसके खन्ना के क्लीनिक पर रक्तदान शिविर लगाया। यह रक्दान शिविर 'जीते-जीते रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत लगाया गया। रक्तदान शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त का दान हुआ। डॉ. एचके खन्ना, महेंद्र कुमार मेहरोत्रा, सरदार गुरविंदर सिंह, संदीप खन्ना, अमित अरोरा, संजय नारंग, रवि टंडन, संजीव, नीलू खन्ना, जयश्री खन्ना, दर्शना खन्ना, रितु महरोत्रा, अनीता कपूर, शशि टंडन, सुषमा खन्ना, रत्ना टंडन आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...