मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। परिवर्तन दी चेंज संस्था ने नौवां वार्षिकोत्सव 'आभार 2025 आशियाना स्थित एक होटल में मनाया। संस्था ने वार्षिक कार्य, गतिविधियों को सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा प्लस प्रोग्राम के एडल्ट लिटरेसी हेड विजय आनंद वर्मा व विशिष्ट अतिथियों में डॉ. हरवंश दीक्षित मौजूद रहे। संस्था ने समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए टीम के चुनिंदा सदस्य वालंटियर ऑफ द ईयर के रूप में उदय शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों ने कंप्यूटर सीखने वाली पंथिनियों ने प्रस्तुति दी। प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के लिए भी एक जागरूकता प्रस्तुति बच्चियों ने दी। कार्यक्रम में डॉ. विशेष गुप्ता, सीए अभिनव अग्रवाल, अनामिका त्रिपाठी, गोपीकृष्ण, हेमंत जुनेजा, प्रज्ञा अग्रवाल, धीर संत दास, क...