मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। परिवर्तन 'दी चेंज संस्था ने आरएसडी कॉलेज के सभागार में वार्षिक पत्रिका वर्ष 2024-25 का विमोचन किया। इस पत्रिका में वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों को जगह दी गई है। इस विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरबिंदर सिंह, डॉ. हरबंश दीक्षित, बाल अधिकार सलाहकार डॉ. विशेष गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसडी एकेडमी की निदेशक डॉ. जी. कुमार ने किया। संस्था अध्यक्ष कपिल कुमार ने एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से वर्ष 2024-25 में किए गए मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हिमांशु सक्सेना, अनुराग अग्रवाल, हेमंत जुनेजा, उपासना चौधरी, दर्शना खन्ना, जयश्री खन्ना, प्रिंस चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...