लखनऊ, मई 28 -- -13 साल से लगातार चल रहा परिवर्तन चौक चौराहे पर भंडारा लखनऊ, संवाददाता। ज्येष्ठ माह में शहर के परिवर्तन चौक चौराहे पर एक माह तक लगातार भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाता है। इस भंडारे में रोजाना अलग-अलग तरह के व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे जाते हैं। कभी कढ़ी चावल, पूड़ी सब्जी, खस्ता, इडली सांभर तो कभी कुछ। इस भंडारे की खासियत है कि पूरे एक माह तक यहां से कोई भूखा नहीं गुजरता है। बुधवार को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने अपने सहयोगियों के साथ प्रसाद वितरित किया। सबके सहयोग से रोजाना प्रसाद वितरण परिवर्तन चौक चौराहे पर भारत समन्वय लखनऊ की ओर से यह विशाल भंडारा फुटपाथ किनारे लगाया जाता है। ज्येष्ठ माह पर 13 मई से शुरू हुआ भंडारा 11 जून को समाप्त होगा। भंडारे का शुभारंभ आचार्य रमाशंकर तिवारी ने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर किया ...