लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। ज्येष्ठ मास के पहले शनिवार को परिवर्तन चौक पर सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भंडारा आरंभ हुआ। भंडारे का आयोजन श्री दुर्गा जी मंदिर शास्त्री नगर द्वारा किया गया। ज्येष्ठ माह के मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में सुबह से लेकर शाम तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की व्यवस्था का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर पवन अग्रवाल, तारा चंद अग्रवाल समेत तमाम समाज सेवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...