लखनऊ, दिसम्बर 4 -- डालीगंज चौराहा पर बिना रुके वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक पुलिस का प्रयोग दूसरे दिन सफल नजर आया। सुबह पीक ऑवर और दोपहर में यहां बिना रुके वाहनों की आवाजाही होती रही। विभाग का कहना है कि यह प्रयोग जारी रहेगा। भविष्य में डालीगंज चौराहा चौड़ा हो जाने के बाद यहां पर परिवर्तन चौक जैसी यातायात व्यवस्था हो जाएगी। डालीगंज चौराहा पर गोल चक्कर बनाने का काम चल रहा है। इसे एलडीए करवा रहा है। यह गोल चक्कर 29 डायमीटर का होगा। इस चौराहा पर अक्सर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए ही गोल चक्कर बनाया जा रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद यहां पर परिर्वतन चौक जैसी यातायात व्यवस्था की जानी थी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चौराहा पर बैरेकेडिंग और सीमेंट के बोरे लगा कर प्रयोग के तौर पर मंगलवार से ही ट्रैफिक की नई व्यवस्था शुरू कर दी। पहले दिन इस...