नवादा, जून 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 21 जून शनिवार को नवादा जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। बिहार के सभी जिलों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किए जाने के तहत यह विरोध जताया गया। धरना समाप्ति के बाद मांग पत्रों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी से मिलकर समर्पित किया गया, इसे डीएम के माध्यम से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष विनय प्रभाकर ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों में ऊर्जा भरी कि विधान परिषद सदस्य बंशीधर बृजवासी के के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद संघ के सभी शिक्षक प्रतिनिधि एवं सभी कोटि के शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का जो परिचय आज दिया है, इसका दूरगामी और सकारात्मक परिणाम निकलना निश्चित है।...