धनबाद, दिसम्बर 22 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में संचालित आउट सोर्सिंग परियोजना में ब्लास्टिंग के कंपन से पांडेडीह छह नंबर बस्ती में तीन लोगों के आवासों में दरार पड ग‌ई। घटना के बाद आक्रशित लोग परियोजना की ओर गए लेकिन शाम हो जाने के कारण वहां कोई नहीं मिला। उसके बाद वे लोग वापस लौट आए। इस कंपन से स्थानीय बबलू चौहान, दुलारी देवी व लालचन्द्र रविदास के आवास में दरारें पड़ ग‌ई है। तीनों भुक्तभोगियों ने बताया कि रविवार को परियोजना में ब्लास्टिंग हुई थी जिसका पत्थर उड़कर कई लोगों के आवास में गिर गया था। लेकिन किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई थी। लेकिन आवासों में दरार पड़ गई। इसके पूर्व भी ऐसी घटना घट चुकी है। सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने को लेकर उनलोगों ने एक सप्ताह पूर्व वेस्ट मोदीडीह प्रबंधन से...