श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बहु प्रतीक्षित बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन परियोजना में तेजी लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद व अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री को पत्र सौपकर बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। रेल मंत्री को सौंपे पत्र में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा है पूरे श्रावस्ती जिले में एक भी इंच कोई रेल लाइन नहीं है। 2018 में सरकार ने बहराइच-खलीलाबाद वाया भिनगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज 4090 करोड़ की रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। जिसका शिलान्यास दो मार्च 2019 को तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया था। काम शुरू तो हुआ लेकिन प्रगति धीमी होने के कारण श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र...