औरंगाबाद, जुलाई 23 -- नवीनगर स्थित एनटीपीसी बिजली परियोजना में बुधवार दोपहर एक दुखद हादसा हुआ। पी इरेक्ट कंपनी में कार्यरत 35 वर्षीय मजदूर जितेंद्र यादव की सेफ्टी वायर टूटने से 30 फीट की उंचाई से गिरकर मौत हो गई। वह नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के महुली परसा गांव के निवासी ललन यादव का पुत्र था। जितेंद्र ब्वायलर के पास रोपवे के सहारे काम कर रहे थे। अचानक सेफ्टी वायर टूट गया, जिससे वह नीचे गिर गए। हादसे के बाद परियोजना में मौजूद अन्य मजदूरों ने उन्हें तुरंत परियोजना के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नरारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय उपाध्याय, बारुण थानाध्यक्ष रंजी...