बेगुसराय, जून 26 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के परोरा गांव स्थित परियोजना बालिका माध्यमिक विद्यालय में संसाधनों का घोर अभाव है। छात्र-छात्राओं के अनुपात में न तो शिक्षक पदस्थापित हैं और न ही वर्ग कक्ष की सुविधा मिल पा रही है। पहले इस विद्यालय में 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई होती थी। अब उत्क्रमित कर इसमें 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन की सुविधा मुहैया कराने पहल हुई है। इस विद्यालय में सभी शैक्षणिक सत्र मिलाकर करीब 400 छात्राएं नामांकित होती हैं लेकिन छात्राओं के अनुपात में शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन नहीं है। विद्यालय में नौ शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं। यहां 11वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए प्रयोगशाला कक्ष तो है लेकिन प्रयोगशाला के उपकरण ही नहीं हैं। इस विद्यालय में इंटरमीडिएट में कला, वाणिज्य व विज्ञान विषय के लिये नामांकन कि...